Sarva Haryana Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की स्थापना दो ग्रामीण बैंको हरियाणा ग्रामीण बैंक और गुडगाँव ग्रामीण बैंक के मिलने से 2013 में हुइ थी। इस बैंक का हेड ऑफिस अभी रोहतक में हैं। यह बैंक हरियाणा के 22 से भी अधिक जिलों में फैला हुआ हैं।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की पुरे हरियणा में 650 से भी अधिक ब्रांचे हैं। इस बैंक में आपको सभी प्रकार की सुविधा मिल जाएँगी।क्या आपका अकाउंट इस बैंक में हैं और आप अपने अकाउंट का बैलेंस इन्क्वारी करना चाहते हैं? अगर ऐसा हैं तो इस आर्टिकल में आपको सही इनफार्मेशन मिल जाएगी।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का कोई भी मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर फ़िलहाल नहीं हैं, अगर ऐसा कोई अपडेट होगा तो हम अपने ब्लॉग में अपडेट करे देंगे।अगर मिस्ड बैलेंस इन्क्वारी नंबर नहीं हैं तो कैसे आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करे। इसके लिए आपको एक टोल फ्री नंबर डायल करना होगा।

तो आपको आपने बैंक के साथ रजिस्टर किये हुए नंबर से सर्व हरियाणा बैंक टोल फ्री नंबर 18001807777 पर डायल करना होगा। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे वेरिफिकेशन के लिए कुछ पूछेगा। ओनरशिप वेरीफाई होने के बाद आप अपने अकाउंट का बैलेंस पूछ सकते है।

sarva haryana gramin bank balance check toll free number

ये नंबर एकदम  टोल फ्री हैं, आपको कॉल करने का कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। तो अपने मोबाइल से इस नंबर पर कॉल कीजिये और बैलेंस चेक कर लीजिये।

इसके अलावा आप प्ले स्टोर में जाकर मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते हैं। उसमे अपने अकाउंट रजिस्टर करके आप आपने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक अकाउंट का बैलेंस इन्क्वारी और मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी आसानी से कर सकते है।

में आशा करता हो की हमारे ब्लॉग में दी हुए जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अगर आपको और कोई तरीका भी पता हैं बैलेंस जानने का, आप कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं।

9 Comments

  1. We can not check the balance via mobile phone. And the situation of the branch is very serious rather than another bank. Because there is large no.of customer standing in line.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*