फिनो पेमेंट्स बैंक बैलेंस चेक नंबर

फिनो पेमेंट बैंक इंडिया का सबसे पहला पेमेंट्स बैंक हैं जिसकी स्थापना 410 शाखाओ के साथ 4 अप्रैल, 2017 में हुई थी। फिनो पेमेंट्स बैंक ने बहुत ही काम समय  में  100 मिलियन कस्टमर बना लिए हैं। क्या आपका अकाउंट भी फिनो पेमेंट्स बैंक में हैं और अपने अकाउंट बैलेंस की इन्क्वारी करना चाहते हैं?

ऐसा है तो आज हम आपको हम अकाउंट बैलेंस चेक करने के सभी तरीके बताने जा रहे हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको टाइप करना हैं ‘FPB‘ और उसे 78368 78368 पर भेज देना हैं। उसके बाद इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपने फिनो अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसी तरह आप इसी नंबर 78368 78368 पर मिस्ड देकर और इंस्ट्रक्शंस फॉलो करके भी अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। अगर ये दोनों तरीको से आप अपना बैलेंस जान नहीं पाए हैं तो आप कस्टमर केयर नंबर 022 6868 1414 पर कॉल करके भी इन्क्वारी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप फिनो बैंक का नेट बैंकिंग लॉगिन करके अकाउंट बैलेंस के साथ साथ मिनी स्टेटमेंट भी आसानी से निकल सकते हैं। सबसे अच्छा तरीका यह हैं की आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने स्मार्टफोन में Fino Bpay एप  को इनस्टॉल कर लीजिये। उसके बाद उसमे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर कर लीजिये।

fino payments bank balance enquiry nunmber

इस प्रकार आप एक एप्लीकेशन के माध्यम से बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर के साथ और भी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। तो आज ही इस एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये।

सर्विसेज बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस  78368 78368
एसएमएस  बैंकिंग  ‘FPB’ to  78368 78368
मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल   NA
Customer id NA
हेल्पलाइन नंबर  022 6868 1414
ईमेल   [email protected]

तो दोस्तों इस प्रकार आप एसएमएस, मिस्ड कॉल, नेट बैंकिंग और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फिनो पेमेंट्स बैंक का अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गयी जानकरी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी, धन्यवाद् जय हिंदी दोस्तों।

10 Comments

  1. फिनो बैंक कस्टमर केयर नंबर टोल फ्री

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*