कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर | सहकारी बैंक लिस्ट

कोआपरेटिव बैंक वो बैंक  हैं जिनका गठन और कार्यकलाप सहकारिता के आधार पर होता है। कोआपरेटिव बैंक आपको इंडिया में लगभग हर जगह पे मिल जायेंगे। इन बैंको में लोगो का पैसा जमा करते हैं और लोगो को पैसा उधार पर देते हैं। जैसा की हम इस ब्लॉग में मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

इस आर्टिकल में हम लिस्ट बनाने जा रहे हैं जिसमे हम इंडिया के लगभग सभी कोआपरेटिव बैंको के मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर के साथ साथ टोल फ्री नंबर की जानकारी देने जा रहे हैं।

मिस्ड कॉल इन्क्वारी नंबर वो नंबर हैं जिसपर आप एक मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। टोल फ्री नंबर वो हैं जिसपर कॉल करके आप अपनी किसी भी प्रकार की बैंकिंग रिलेटेड प्रॉब्लम समाधान कर सकते हैं। इस नंबर नंबर कॉल करने पर आपको किसी भी प्रकार चार्ज नहीं लगता हैं।

 कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर लिस्ट

बैंक मिस्ड कॉल नंबर टोल फ्री नंबर
सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड 9223040000 1800229999/18002665555
कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक 09029013793 1800 233 0234
शामराव विट्ठल कोऑपरेटिव बैंक 02266999888/71999888 1800 313 2120
अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक 18003135235 1800223131
भारत कोआपरेटिव बैंक 9223009999 NA
ठाणे भारत जिला सहकारी बैंक 9223191010 1800 274 1978
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक 9289220675 1800 22 3993
जनता सहकारी बैंक 940920044 1800 233 3258
कालूपुर कमर्शियल कोआपरेटिव बैंक +91-9712906224 180023399999
NKGSB कोआपरेटिव बैंक NA NA
अपना सहकारी बैंक 022-24105261
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक NA NA
उत्तराखंड सहकारी बैंक NA 05946-245097, 311670
बिहार राज्य सहकारी बैंक 612-2675722

तो दोस्तों ये थे कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर लिस्ट जिसके द्वारा आप मिस्ड कॉल या फिर कॉल करके अपना अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। आशा करता हु आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, धन्यवाद दोस्तों।

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*