Rajasthan Marudhara Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भारतीय सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा प्रायोजित एक ग्रामीण क्षेत्र का बैंक हैं। इस बैंक की ब्रांचे राजस्थान के काफी जिलों में हैं।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ग्राहक को सभी प्रकार की नयी सुविधा देता हैं जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग और भी बहुत कुछ।

क्या आपका इस बैंक के खाता धारक हैं, और अपने अकाउंट में बची हुए राशि की जानकारी लेना चाहते हैं? आज के इस पोस्ट में आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी के सभी तरीके बताने जा रहा हु।

मिस्ड कॉल बैंकिंग

मिस्ड कॉल सर्विस अकाउंट बैलेंस जानने का सबसे अच्छा और आसान तरीका हैं। सबसे पहले आपको करना क्या हैं आपने ब्रांच में जाना हैं और मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवट करवाना हैं। ब्रांच में आपको मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा, उसे भरकर बैंक में जमा करवाना हैं।

बैंक के द्वारा आपकी मिस्ड कॉल अलर्ट की सुविधा एक्टिवेट कर दी जाएगी। अब आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8750187504 पर मिस्ड कॉल देना होगा।

rajasthan marudhara gramin bank balance check number

मिस्ड कॉल देते ही आपको एसएमएस के माध्यम से आपको अपने अकाउंट की बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। यह सर्विस एकदम फ्री हैं आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं कटेगा। मिस्ड कॉल देकर आप बिना किसी इंटरनेट के अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग एप

इस मेथड को यूज़ करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी। आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना हैं और RMGB Mobilebanking एप को इनस्टॉल कर लेना हैं।

फिर आपको इसमें अपना रजिस्ट्रेशन को कम्पलीट करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट और फण्ड ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।

इसके अलावा आप किसी भी टाइप की अकाउंट इनफार्मेशन और कंप्लेंट के लिए टोल फ्री नंबर 1800-532-7444/1800-833-1004/1800-123-6230 पर डायल कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थे, अपना अकाउंट बैलेंस की इन्क्वारी करने के आसान से तरीके। में आशा करता हु कि आपको ये सब तरीके आपको पसंद आये होंगे। अगर आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी में कोई परेशानी हो रही हैं तो कमेंट में अपनी प्रॉब्लम शेयर करे।

हम रिप्लाई के माध्यम से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करने का प्रयास करेंगे।

39 Comments

    • राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता खोलना

    • इस मेथड को यूज़ करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी। आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना हैं और RMGB Mobilebanking एप को इनस्टॉल कर लेना हैं।

      फिर आपको इसमें अपना रजिस्ट्रेशन को कम्पलीट करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट और फण्ड ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।

  1. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर

  2. मरुधरा ग्रामीण बेक अकाउँट 0 बलेस हमारे गाव 150 रूपया लेते हम गरीब आदमी काहा लाते

  3. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर

  4. Register phone number se Call karne ke upar bhi balance nahin batai Ja Rahi Hai Kya vajah Hai Iski 27 June ko bank open Rahega ya close Rahega please iski Jankari den

  5. आप मेरे को खाता नंबर जोड़ना है जोड़ सकते हो

    • राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  6. राजस्थान मरुधर बैंक में हमारा खाता खोलने का नंबर अकाउंट जोड़ने लिंक करने का है बैंक में नंबर लिंक करने का है

  7. सर मेरा नाम है भूराराम सुथार मेरा नंबर बैंक में लिंक करने का है

  8. मेरै अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ मेने बैंक में फोर्म जमा किया था दि,,12-11-2020को अभी जुड़े नहीं मोबाइल नंबर 810716154

  9. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  10. सर मेरा नाम पारस राम मेरा नंम्बर बैंक मे रजिस्टर करना है 902417974 एरटेल

  11. मैंने नेट बैंकिंग सेवा सालु क्या थी अभी नहीं हुई

  12. Sr/mam. Mere no 83048104 par Google pay nai chal Raha he mene 3 mahine pele new RMGB ka acount khola he ji

    Plize muje replay dijiye

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*