बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राजस्थान के सबसे फेमस ग्रामीण बैंको मे से एक हैं| बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक, हदोती क्षेत्रिया ग्रामीण बैंक और राजस्थान ग्रामीण बैंक को मर्ज़ करके 2013 मे इसको सुरू किया गया था| इस बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा ने SPONSOR किया हुआ है| बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का हेड ऑफीस अजमेर मे है| यह बैंक राजस्थान के 12 से अधिक जिलो मे फैला हुआ है और इसकी 833 से भी अधिक शाखाए है|

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सभी परकार की नइ फेसिलिटी देता है जैसे कि इंटरनेट बैनिंग, मोबाइल बैंकिंग और बाकी बेशिक फेसिलिटी जो सभी नये बैंक देते हैं|

क्या आपका अकाउंट बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे है और अपने अकाउंट मे बचा हुआ बैलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो बैलेंस की जानकारी लेने के काफ़ी तरीके है| पुराने तरीक़ो मे आपको एटीम या फिर बैंक जाकर पासबुक अपडेट करवाना पड़ता था जिसमे हमारा काफ़ी समय बर्बाद हो जाता था|

आजकल आप इंटरनेट या फिर मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए बिना किसी परेशानी के घर बैठे बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है| अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट या फिर मोबाइल बैंकिंग मे अकाउंट नही है तो क्या करे?

इसके लिए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एक नई सुविधा भी देता है उसका नाम है मिस्ड कॉल फेसिलिटी| इस फेसिलिटी से आप सिफ्र एक मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है|

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Enquiry Number

सबसे पहले आप अपने होम ब्रांच मे जाए और मिस्ड कॉल फेसिलिटी के लिए अपना नंबर रिजिस्टर करवाए| आपको सक्सेसफुल रेजिस्ट्रेशन का मेसेज आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा|

अब आपको करना क्या है बस अपने रिजिस्टर किए हुए नंबर से बैलेंस इन्क्वारी नंबर 8880094411 को डायल करना हैं| 2-3 रिंग जाने के बाद आपको कॉल को डिस्कनेक्ट कर देना हैं| तुरंत आपको अपने मोबाइल नंबर पर अकाउंट बैलेंस के डीटेल्स आपको SMS के थ्रू प्राप्त हो जाएँगे| ये याद रहे कि आपको मिस्ड कॉल अपने रिजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर से दें|

तो दोस्तो आप सिर्फ़ मिस्ड कॉल देकर आप अपने बैंक ऑफ राजस्थान ग्रामिंग बैंक का बैलेंस जान सकते है| अगर आपको इस सर्विस को यूज़ करने मे कोई परेशानी हो रही है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स मे अपनी परेशानी हमे बताए| हम उसका हल निकालने का प्रयास करेंगे|

17 Comments

  1. मोहन लाल तेली गांव दूंगच तहसील रायपुर जिला भीलवाड़ा राज्य राजस्थान मेरा खाता बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मोखुनदा आईएफएससी BARB0BRGBXX खाता क्रमांक 401001000476 1 मेरे खाते से 231 2020 फ्रोड ट्रांजैक्शन हुआ है जिसकी रिपोर्ट मैंने थाना रायपुर में भी करवा रखी है मेने मैंने सीएम में भी कंप्लेंट करके रखी हैं और पीएम ने भी करके रखी है म
    मोखुनद बैंक ब्रांच के मेनेजर बोलता है कि हमारा काम नहीं है काम नहीं हैयह पुलिस वाले का काम है यह बताइए कि पुलिस वाले का कस्टमर है या बैंक सर मुझे यह बताइए कि मुझे पैसे वापस दिलवाने की कृपा करें क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं और बैंक मेरा पैसे नहीं देगा तो मैं उपभोक्ता फोरम में केस करूंगा बैंक मैनेजर पैसे वापस दिलवाए जाए पुलिस एफ आई आर नंबर 275 47 0 38 2000 102 दूसरी f.i.r. नंबर 275 47 0 38 2000 131 पैसे की जवाबदारी स्वयं बैंक की होगी और बैंक मेरा पैसा वापस लौटाआने की कृपा करें जी धन्यवाद मोहन लाल तेली

  2. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर

  3. Aapane Jo balance enquiry ke liye Jo number daal rakhe hain miss call call Karke balance prapt Karen UN per Koi Wapas reply Nahin Aata Hai

  4. Mera naam Dashrath bhoi hai Mera account number 42330100006378 hi mujhe mere account mein mobile number activate karvana hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*