सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक चार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको को मिलाकर 2007 मे उत्तर प्रदेश मे सुरू किया गया था| सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की 214 शाखाए उत्तर प्रदेश की 12 से अधिक जिलो मे हैं| सर्व यूपी ग्रामीण बैंक को पंजाब नॅशनल बैंक ने Sponsor किया था|

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के बहुत सारे तरीके है| जैसे की एटीम जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग लोगिन करके| आप बैंक जाकर अपने पासबुक को अपडेट करवाकर भी अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है| परंतु ये सब तरीके टाइम Consuming है|

परंतु मिस्ड कॉल सर्विस मे आप एक Specific नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट मे बचा रकम जान सकते है| इसके लिए आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए दर्ता होना चाहिए| सबसे पहले अपने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के होम ब्रांच मे जाए और वहा से मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन का फॉर्म ले| उसको भरकर ब्रांच मे सब्मिट कर दे| आपके मोबाइल मे Successful रेजिस्ट्रेशन का मेसेज आ जाएगा|

उसके बाद आपको करना क्या है अपने रिजिस्टर किए हुए नंबर से सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर ड़ायल करना है| २-३ रिंग के बाद आपका मोबाइल नंबर अपने आप Disconnect हो जाएगा| उसी टाइम आपके मोबाइल नंबर पे अकाउंट बैलेंस की डीटेल्स SMS के थ्रू सेंड करदी जाएगी|

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर: 18001807777
Email id: [email protected]

sarva up gramin bank missed call balance enquiry number

इस तरह आप सिंपल एक बैलेंस इन्क्वारी नंबर ड़ायल करके आपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है इस सर्विस का उसे आप किसी भी समय और किसी भी दिन कर सकते है| बस आपको मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर अपने दर्ता किए हुए नंबर से डायल करना है|

तो दोस्तो ये थी सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे मे जानकारी और अधिक जानकारी के लिए आप अपने ब्रांच मे विज़िट कर सकते हैं| आप नीचे कॉमेंट करके भी अपनी प्राब्लम बता सकते है हम आपकी प्राब्लम का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे|

18 Comments

  1. सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है

  2. Sir mereally account se abhi mobile phone registered nahi kiya h balance chak kernel ka koi or trik h
    Ya online mobile number regstred krne ka plz tell me

  3. सर्व यूपी ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर बैलेंस इंक्वायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*