इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक (Allahabad U.P. Gramin Bank) एक उत्तर प्रदेश बेस्ड रीजनल बैंक हैं जिसके 654 ब्रांचे और 154 से ज़ायेदा आत्म हैं। इन बैंको मे 3000 से ज़ायेदा कर्मचारी व 4100000 से ज़ायेदा कस्टमर्स है। यह उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाक़ो का बहुत ही फेमस बैंक है।

यह बैंक उत्तर प्रदेश के 11 जिलो मे फैला हुआ है। क्या आपका अकाउंट इस बैंक मे है? क्या आपको अपना अकाउंट बेलेन्स जानने के बार बार ATM या फिर ब्रांच जाना पड़ता है?

बैंक मे जाना,  बैलेंस जानने के लिए पासबुक अपडेट करवाना या फिर एटीम मे जाना, ये सभी Method पुराने हो चुके है। आज मे आपको मिस्ड कॉल सर्विस के बारे मे बताने जा रहा हू जिसका यूज़ करके आप एक मिस्ड कॉल देके अपने अकाउंट मे बचा बैलेंस जान सकते है।

सबसे पहले आपको अपने ब्रांच जाकर मिस्ड कॉल सर्विस के लिए अपना नंबर एक्टिवेट करवाना होगा। अपने बैंक पासबुक और ID प्रूफ के साथ ब्रांच जाए और इस सर्विस को एक्टिवेट करवाए। आपको अपने नंबर पर ‘Sucessfull Registration‘ का SMS आ जाएगा।

रिजिस्टर होने के बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224150150 नंबर डायल करना होगा। 1-2 रिंग के बाद इसे dissconnect कर दे, कुछ सेकेंड्स मे आपको अकाउंट बॅलेन्स डीटेल्स SMS के थ्रू आ जाएगा।

आप इस सर्विस का यूज़ किसी भी दिन और किसी भी समय कर सकते है। अब जाए और इस सर्विस को आक्टीवेट करवाए और एस सर्विस का भरपूर फायेदा उठाए।

इसके अलावा, आप इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर से इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक अप्लिकेशन डाउनलोड करके भी अपने अकाउंट का बैलेंस अथवा स्टेटमेंट जान सकते हैं।

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस जानने के सभी तरीके:

सर्विसेज   बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल नंबर  NA
टोल फ्री नंबर  18001805667
ईमेल  [email protected]
मिनी  स्टेटमेंट  NA

अगर आपको कोई परेशानी हो रही हैं तो नीचे कॉमेंट मे अपनी प्राब्लम सेयर करे। हम आपकी परेशानी दूर करने का प्रयास करेंगे।

5 Comments

    • इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने वाला नंबर

  1. Mujhe ye jankari chahiye jo tulsi gramin bank me kcc se loan nikala gaya h kya vo sarkar ne maaf kiya h Or agar nhi kiya to ak saal ke bad kitna byaj lagega

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*