इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

इलाहाबाद बैंक इंडिया के सबसे पुराने बैंको में से एक हैं जिसकी स्थापना 1865 में इलाहाबाद में हुई थी। इस बैंक की 3200 से भी अधिक शाखाये पुरे भारत में फैली हुई थी। परन्तु अब इसका बैंक का विलय इंडियन बैंक के साथ हो गया हैं। यह बैंक बहुत ज़माने से ग्राहकों को अच्छी बैंकिंग सर्विस देता आ रहा हैं।

क्या आप इलाहाबाद बैंक में अपना अकाउंट रखते हैं? क्या आपको अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जाने की जरुरत पड़ती हैं? बैंक या फिर एटीएम जाकर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट जानना बहुत पुराना हो चूका हैं। हमने अपने इस ब्लॉग में पहले ही अकाउंट बैलेंस जानने के लिए इलाहाबाद बैंक मिस्ड कॉल नंबर के बारे में बता चुके हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मिस्ड कॉल देकर या फिर एसएमएस के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट जानने के तरीका बताएँगे। चलिए जानते हैं दोनों तरीके:-

मिस्ड कॉल देकर इलाहाबाद बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानिए

इस तरीके यूज़ करने के लिए आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल सर्विस के लिए रजिस्टर्ड होना जरुरी हैं। इस सर्विस को शुरू करने के लिए टाइप करे REG Account Number और उसे 9223150150 पर भेज दे।

मिस्ड कॉल सर्विस एक्टिवेट होने के बाद आप 9224150150 पर सिर्फ एक मिस्ड देकर इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट आसानी से जान सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट में आपको आखिरी 5 transactions की डिटेल्स भेज दी जाएगी।

allahabad bank mini statement number

एसएमएस भेजकर इलाहाबाद बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानिए

एसएमएस भेजकर इलाहाबाद बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना हैं LATRAN Account Number और उसे 9223150150 पर भेज देना हैं। आपको उसी वक़्त आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या फिर टोल फ्री नंबर डायल करके भी अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी कर सकते हैं।

इलाहाबाद बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के सभी तरीके:

सर्विसेज मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस  9224150150
एसएमएस  बैंकिंग  Send LATRAN Account Number to 9223150150
टोल फ्री नंबर  18005722000
ईमेल   [email protected]

तो दोस्तों इस प्रकार आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से इलाहाबाद बैंक का मिनी स्टेटमेंट आसानी से जान सकते हैं। मिस्ड कॉल आपके लिए बहुत ही सही रहेगा। आशा करता हु मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी, जय हिंदी दोस्तों।

1 Comment

  1. इलाहाबाद बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*