देना बैंक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में एक प्रमुख बैंक माना जाता हैं जिसका विलय अप्रैल 2020 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ हो गया हैं। इस बैंक का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित हैं। इसकी लगभग 1900 शाखाये पुरे इंडिया में फैली हुई हैं।
क्या आपको समय समय पर मिनी स्टेटमेंट जानने की जरुरत पड़ती हैं? एटीएम या फिर बैंक में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस या फिर मिनी स्टेटमेंट जानना पुराना हो चूका हैं। आज के समय में आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट घर बैठकर जान सकते हैं।
देना बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे हम आपको पहले ही बता चुके हैं जिसके थ्रू आप सिर्फ एक मिस्ड से अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको मिस्ड कॉल या एसएमएस के द्वारा अपने देना बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताएँगे।
मिस्ड कॉल देकर देना बैंक मिनी स्टेटमेंट जाने
मिस्ड कॉल देकर देना बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको आपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09278656677 पर मिस्ड कॉल देना हैं। मिस्ड कॉल देते ही आपको मिनी स्टेटमेंट जिसमे आखिरी 4 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स होंगी वो एसएमएस कर दिया जायेगा। इस फैसिलिटी को यूज़ करने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं। बिना किसी इंटरनेट के घर बैठकर मिनी स्टेटमेंट जानने का यह सबसे अच्छा तरीका हैं।
एसएमएस भेजकर देना बैंक मिनी स्टेटमेंट जाने
एसएमएस भेजकर देना बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपके पास मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होना जरुरी हैं। अगर आप मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं तो टाइप कीजिए DENRMSTMT और उसे 9223175152 पर भेज दीजिये। उसी समय आपको मिनी स्टेटमेंट का एसएमएस आ जायेगा। ये तरीका भी बहुत आसान हैं स्टेटमेंट जानने के लिए।
देना बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के सभी तरीके:
सर्विसेज | बैलेंस इन्क्वारी |
---|---|
मिस्ड कॉल सर्विस | 09278656677 |
एसएमएस बैंकिंग | Send DENRMSTMT to 9223175152 |
टोल फ्री नंबर | 18002336427 |
ईमेल | [email protected] |
इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार आप एक मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से देना बैंक मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। मिस्ड कॉल के द्वारा मिनी स्टेटमेंट जानना बहुत आसान पड़ता हैं, आपका सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से दे, जय हिन्द दोस्तों।
Be the first to comment