PNB मिनी स्टेटमेंट इन्क्वारी नंबर

पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) भारत के प्रमुख और पुराने बैंको मे से एक है। पंजाब नैशनल बैंक एक सरकारी बैंक है। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) को 19 मई, 1894 को लाहौर में सुरू किया गया था। पंजाब नैशनल बैंक का इंडिया मे सबसे बड़े सरकारी बैंको मे नाम आता है।

पंजाब नैशनल बैंक की इंडिया मे 7000 से भी अधिक ब्रांचे है जिसमे 80 लाख से भी अधिक ग्राहक है। इस बैंक के 1000 से ज़ायेदा ATM लगभग भारत के सबी शहरो मे है। यह बैंक अपने ग्राहको को हर प्रकार की सुविधा देता है SMS बैंकिंग भी एक बहुत अच्छी सर्विस है। क्या आपका अकाउंट इस बैंक मे है और आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेट्मेंट जानना चाहते है?

अगर ऐसा हैं तो आज हम आपको अकाउंट मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताने जा रहे हैं। अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान ने के लिए आपको अपने साखा जाकर SMS बैंकिंग सर्विस को Activate करवाना पड़ेगा।

SMS बैंकिंग का फॉर्म आपको बैंक मे मिल जाएगा। आपको उस फॉर्म को अच्छे से भरकर आइडेंटिटी प्रूफ के साथ बैंक को सब्मिट करना होगा। रेजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने पर आपको अपने मोबाइल मे SMS आ जाएगा।

SMS बैंकिंग आक्टीवेट होने के बाद आपको ‘MINSTMT 16 digit Account Number‘ टाइप करके 5607040 पर भेजना होगा। SMS भेजते ही आपको अपनी आख़िरी 5 Transactions की डीटेल्स आपको अपने रिजिस्टर किए हुए नंबर पर आ जाएगी।

pnb mini statement enquiry number

ऐसे आप किसी भी दिन और किसी भी समय अपने PNB अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट बिना ATM और शाखा गये जान सकते है। ऐसे ही आप PNB बैलेंस इन्क्वारी नंबर डायल करके आप अपने अकाउंट मे बचा अमाउंट जान सकते है।

अब देर किस बात की जाइए स्मस बैंकिंग आक्टीवेट कराए और इस सर्विस का भरपूर फायेदा उठाए। इसके अलावा, आप गूगल प्ले स्टोर मे जाकर PNB mPassBook और PNB MobiEase अप्लिकेशन डाउनलोड करके अपने अकाउंट का मिनी स्टेट मेंट व अकाउंट मे बचा अमाउंट आसानी से जान सकते है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*