SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थापना एसबीआई के एक सहयोगी बैंक के रूप में हुई थी। हाल ही में इस बैंक का विलय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ हो गया हैं। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के ग्राहक हैं और अपने अकाउंट में बचा हुआ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसबीबीजे बैंक का अकाउंट बैलेंस जानने के सभी तरीके बताने जा रहे हैं।  पेज को बुकमार्क कर लीजिये ताकि फ्यूचर में आपको चेक करने में आसानी रहे।

एसबीबीजे अकाउंट बैलेंस चेक के सभी तरीके

सबसे पहले आपको अपने बैंक से लिंक किआ हुए नंबर पर क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग को चालू करवाना होगा। उसके लिए टाइप करे ‘REG खाता संख्या’ और 09223488888 पर एसएमएस भेज दे। आपको अपने मोबाइल पर कन्फर्मेशन का एसएमएस आ जायेगा। याद रहे की आपको सिर्फ अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज़ करना हैं। उसके बाद आप मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस भेजकर आपने अक्कपूणत का बैलेंस जान सकते हैं।

मिस्ड कॉल देकर एसबीबीजे अकाउंट बैलेंस चेक करे

अब आपको मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल देना हैं। एक सेकंड के अंदर आपको अकाउंट में बचा हुआ बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।

sbbj bank balance check toll free number

एसएमएस भेजकर एसबीबीजे अकाउंट बैलेंस चेक करे

मिस्ड कॉल बैंकिंग के साथ रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको टाइप करना हैं ‘BAL‘ और उसे 09223766666 पर भेज देना हैं। अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

ऊपर दिए गए तरीको से आप बैलेंस चेक नहीं कर पर रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर 1800112211 या 18004253800 पर कॉल करके अपने अकाउंट में बची हुई राशि की जानकारी ले सकते हैं। इसके अल्वा आप इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं।

तो दोस्तों, हमने आपको एसबीबीजे बैंक अकाउंट बैलेंस चेक के सभी तरीके बता दिए हैं। आप इनका यूज़ कीजिये। आशा करता हु कि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, धन्यवाद।

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*