पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

पूर्वांचल बैंक उत्तर प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग का बहुत ही पोपुलर बैंक हैं जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा Sponsor किया गया है| गोरखपुर क्षेत्रिया बैंक और बस्ती बैंक को मिला कर 2005 मे इस बैंक को शुरू किया गया था, इस बैंक का हेड ऑफीस गोरखपुर मे हैं| पूर्वांचल बैंक की उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल मे 11 से अधिक जिलो मे 512 से भी अधिक शाखाए है|

क्या आपका बैंक अकाउंट पूर्वांचल बैंक मे हैं? क्या आप बिना किसी परेशानी के अपने अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं? अगर ऐसा हैं तो, आपको पूर्वांचल बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का यूज़ करना सबसे अच्छा रहेगा|

मिस्ड कॉल सर्विस का फायेदा उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल पर SMS alert सर्विस को सक्रिय करवाना होगा| आप अपने होम शाखा मे जाकर SMS alert सर्विस आक्टिवेशन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

SMS alert सर्विस आक्टीवेट होने के बाद आपको अपने दर्ता किए हुए नंबर से बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर 9266592669 पर आपको मिस्ड कॉल देना होगा| 1-2 रिंग जाने के बाद आपको Disconnect कर दे|

purvanchal bank balance check toll free number

कॉल Disconnect करते ही आपको आपको अपने मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू अकाउंट बैलेंस की details भेज दी जाएगी| इस तरह आप घर बैठे बैठे सिफ्र मिस्ड कॉल देकर आपने पूर्वांचल बैंक का अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं|

Important Note: पूर्वांचल बैंक का मिस्ड कॉल नंबर एक दम टोल फ्री हैं, इस सर्विस का यूज़ करने का कोई चार्ज नही कटता हैं| बिना किसी परेशानी और बिना किसी चार्ज कटे, किसी भी दिन और समय आप अपने अकाउंट मे बचा हाउ बैलेंस सिर्फ़ एक मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं|

याद रहे कि मिस्ड कॉल उसी नंबर से करना हैं जो नंबर SMS alert के लिए activate किया गया हैं| मे उमीद करता हू कि इस आर्टिकल मे दी गयी information आपको पसंद आई| अगर आपको इस सर्विस को यूज़ करने मे कोई परेसानी हो रही हैं तो नीचे कॉमेंट बॉक्स मे अपनी प्राब्लम सेयर करे, हम जल्द से जल्द उसे solve करने का प्रयास करेंगे|

8 Comments

  1. पूर्वांचल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

    • शाखा बरवा राजापाकड़
      तिन बार आ चूका हू मोम का पासबुक प्रिन्ट कराने कभी कहते है स्टाप नही है कभी 2बजे के बाद आना कभी दो दिन बाद आना
      महोदय जी से अनुरोध है की कृपया मेरा साहयता करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*