SBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

हमे से ऐसे कई होंगे जो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नही करना पसंद नही करते या इस्तेमाल करना नही आता और कई ऐसे होंगे जिनके घर से बैंक या एटीएम बहुत दूर होंगे ऐसे में उनके लिए अपना बैंक बैलेंस चेक करना काफी मुश्किल हो जाता होगा।

हमे बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रहना चाहिए ताकि हमे जब भी हमे कोई पेमेंट देनी हो, या कुछ खरीदना हो या मनी ट्रान्सफर करना हो हमे ये पता रहे कि वो काम करने के लिए हमारे पास काफी पैसे है या नहीं।
इसलिए आपके पास SBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर होना ही चाहिए।

ये १० अंको का एक फ़ोन नंबर होता है और ये टोल फ्री है यानि आपके पैसे खर्च नही होंगे।

हमे समय समय पर अपना बैंक बैलेंस चेक करते रहना चाहिए ताकि हमे पता लगता रहे कि कोई हमारे अकाउंट से हमारी जानकारी के बिना पैसे तो नही निकाल रहा है और बैंक हमारा इंटरेस्ट को हमारे अकाउंट में जमा कर रहा है या नही।

चलिए जानते हैं कि ये टोल फ्री नंबर क्या है और इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना है:

SBI बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

मोबाइल के जरिए आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और आपके बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट भी पा सकते है। इस मिनी स्टेटमेंट से आपको कुछ दिन पहले तक किए सभी लेन देन के बारे में पता चल जायेगा। इसके लिए कस्टमर को एस बी आई बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करना होगा।

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कस्टमर बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 09223766666 पर कॉल करेंगे या 09223766666 पर SMS करने लिखेंगे ‘BAL‘ और भेज देंगे। ऐसा करते ही उनके फ़ोन पर बैंक बैलेंस की ताजा जानकारी आ जाएगी।

sbi bank balance toll free number

अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पता करने के लिए एसबीआई के ग्राहक 09223766666 पर ‘MSTMT‘ लिखे हुए SMS कर सकते है।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने फ़ोन नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा और इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा, ये काम घर बैठे नही होगा। बैंक जाके वहां पर इन्क्वारी करे कि कहां पर बैंक अकाउंट में फ़ोन नंबर लिंक होगा। बस बैंक कर्मी आपकी मदद कर देंगे।

तो आज ही बैंक जाके अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कराए और फिर इस सेवा का लाभ उठाए और अपने आप को अपने बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रखे।

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*