केनरा बैंक इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंको में से एक हैं। इस बैंक की स्थापना 1906 में हुई थी। यह सबसे पुराने पब्लिक सेक्टर के बैंको में से एक हैं जिसको 1969 में भारतीय सरकार ने Nationalised किया था। यह बैंक सभी प्रकार की नयी सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता हैं।
क्या आपका अकाउंट केनरा बैंक में हैं और अपने अकाउंट में ट्रांसक्शन्स की जानकारी लेना चाहते हैं। हम आपको मिस्ड कॉल के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका पहले ही बता चुके हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट मिस्ड या फिर एसएमएस के द्वारा जानने का तरीका बताने जा रहे हैं।
इस तरीका का यूज़ करके आप अपने अकाउंट के आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स की जानकारी एसएमएस के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले आपको बैंक में जाकर मिस्ड कॉल सर्विस को चालू करवा लेना हैं। उसके बाद चलिए जानते हैं कैसे आपको अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना हैं:
मिस्ड के थ्रू केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट जाने
मिनी स्टेटमेंट इंग्लिश में प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल से 09015734734 पर मिस्ड कॉल देना हैं और हिंदी में अपना मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको 09015613613 पर मिस्ड कॉल देना हैं। मिस्ड कॉल देते ही आपको एसएमएस के माध्यम से आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स की जानकारी प्राप्त हो जाएँगी।
एसएमएस के माध्यम से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट जाने
इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपके मोबाइल नंबर पे एसएमएस बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करवाना पड़ेगा। एसएमएस बैंकिंग एक्टिवेट करवाने के बाद आपको userid और MPIN मिल जायेगा। इन दोनों का यूज़ करके आप अपने केनरा अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।
एसएमएस के द्वारा मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको टाइप करना हैं CANBAL userid MPIN और उसे 5607060 पर भेज देना हैं। आपको यह एसएमएस अपने रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से भेजना हैं।
इसके अलावा आप इंटनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग का यूज़ करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना मिनी स्टेटमेंट मगवा सकते हैं। तो साथियो ये थे केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के बहुत ही सरल तरीके। में आपको मिस्ड कॉल सर्विस का यूज़ करने का सुझाव दूंगा, धन्यवाद।
Canara Bank Mini statement PDF download kaise kare
canara bank mini statement through missed call