आपके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है यह जानने के लिये आप क्या करेंगें? बैंक की कतार में घंटे भर इंतज़ार करके अपनी पासबुक प्रिंट करवाएंगे? जी नहीं! इतना कष्ट मत उठाईये, क्योंकि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया लाया है अपने ग्राहकों की सुविधा के लिये बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर।
Union Bank of India, भारत के बड़े बैंकों में से एक है। यह भारत सरकार के आधिपथ्य में है तथा इसकी शाखाएँ भारत के साथ विदेशों में भी हैं। १९१९ मे स्थापित इस बैंक का उद्घाटन महात्मा गाँधी द्वारा किया गया था।
समय के साथ कदम मिला कर चलना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने बखूबी अपनाया है। इसलिये आज बैंकिंग ग्राहकों के लिये बाँए हाथ का खेल बन गया है। फोन बैंकिंग हो, ऑनलाइन बैंकिंग या फिर मोबाईल बैंकिंग यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सभी सुविधाओं से लेस हैं।
इसे लोकप्रिय बनाने में हाथ है तो इसके कर्मचारियों का जो कि ग्राहकों की सेवा के लिये हर समय तत्पर रहतें हैं फिर चाहे ग्राहक सामने हो या फोन पर। मोबाईल व ऑनलाईन बैंकिंग भी सुविधाजनक तथा समझने में आसान है इसलिये यह भी लोकप्रिय होती जा रही है।
बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिये बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर जारी किया है जो कि निम्नलिखित है। यह नंबर ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकतें हैं।
09223008586
इस मिस्ड कॉल टोल फ्री नंबर द्वारा अपना बैलेंस जानना या फिर कुछ और जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान है। बस नंबर डायल किया, अपनी भाषा का चयन किया और दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुन कर आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना भी जारी कर रखी है कि इसके कोई भी कर्मचारी ग्राहकों से अकाउंट संबंधी गोपनीय जानकारी जैसे कि एटीएम पिन अथवा सीवीवी क्रमांक नहीं पूछते अत: यदि कोई आपसे यह जानकारी पूछे तो उसे न बताएँ।
तो देखा, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर द्वारा बैंकिंग करना कितना आसान है? वाकई बैंकिंग अब बैंक की चारदिवारी से निकल कर आपकी हथेली में आ गई है।
Call can’t be made on balance enquiry number 09223008586
Again no response