United Bank of India बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

बैंकिंग आज के दौर में हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग बन गई है। चाहे किसी की मासिक तन्ख्वा हो, या फिर मासिक खर्च से बचाए गए पैसे या फिर बच्चों द्वारा गुल्लक में जोड़े पैसे, सब आज हम बैंक में जमा करतें हैं।

तो सोचिये यदि छोटे मोटे काम जैसे कि बैलेंस जानना आदि के लिये बैंक घर पर आ जाए तो? जी हाँ आज के दौर में यह संभव है और इसे संभव बनाया है आज के संसाधनों जैसे कि मोबाइल फोन व कंप्यूटर ने।

United Bank of India ने भी इन संसाधनों द्वारा अपने ग्राहकों के लिये नेट बैंकिंग, मोबाइल व फोन बैंकिंग की सुविधा जारी की है। अब आप घर बैठै सिर्फ एक फोन कॉल द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस जान सकतें हैं।

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया भारत सरकार के आधीन हैतथा इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है। भारत के पूर्वी राज्यों में इस बैंक की अधिकतम शाखाएँ हैं। सन् १९६९ में इस बैंक का १३ अन्य बैंकों के साथ राष्ट्रीयकरण किया गया था। यह बैंक १९५० में बंगाल के चार बैंकों के विलयन से बना था।

बात करतें हैं फोन बैंकिंग की। बैंक ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर दिया है जो कि नीचे दिया गया है:

09015431345

united bank of india balance enquiry toll free number

बस UBI बैलेंस इन्क्वारी नंबर डायल करें, अपनी मनचाही भाषा का चयन करें, और सही विकल्प चुन कर अपना यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस जाने।

इतना ही नहीं बैंक ने मोबाइल बैंकिंग के भी चार विकल्प दिये हैं जो कि निम्न प्रकार हैं:

एप्लिकेशन बेस्ड: अपने मोबाइल पर बैंक का एप डाउनलोड कर बैंकिंग का लाभ उठाएँ।

यू एस एस डी बेस्ड: अपने फोन से *९९*६३# या *९९# डायल कर बैलेंस इनक्वायरी, आई एम पी एस फंड ट्रांसफर, एम पिन बदलना तथा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकतें हैं।

एस एम एस बेस्ड: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पूर्वनिर्धारित फॉर्मेट में, 9223173933 पर एस एम एस भेज कर बैलेंस इनक्वायरी, आई एम पी एस फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट आदि सुविधाओं का लाभ ले सकतें हैं।

वॉप बेस्ड: वायरलेस एप्लिकेशन प्रोटोकॉल, इस वेबसाइट से ग्राहक मोबाइल एप्लिकेशन डॉउनलोड कर सारे बैंकिंग संबंधी कार्य कर सकतें हैं।

है ना आसान? न बैंक तक जाने का कष्ट, न घंटों कतार मे लग कर इंतजार। आपका बैंक आपकी हथेलियों में। बस ज़रूरत है थोड़ी सी सावधानी की, जैसे कि बैंक अकाउंट संबंधी गोपनीय जानकारी किसी को न बताएँ, जिससे कि लोग अपना फायदा कर सकें।

बस ज़रा सी सावधानी और आपके लिये बैंकिग बहुत ही सुखद अनुभव बन जाएगा। 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*