Syndicate Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

SYNDICATE Bank बहुत पुराने बैंको में से एक है| भारत में इस बैंक की शुरवात १९२५ को हुई थी और अब तक इसकी 3500 शाखाए है| इनका एक ब्रांच यूनाइटेड किंगडम में भी है| इस बैंक को कई बार सबसे अच्छे बैंक का अवार्ड भी मिल चूका है|

क्या आप भी SYNDICATE बैंक के कस्टमर है|मेरा मतलब है क्या आपका भी SYNDICATE बैंक में अकाउंट है, अगर है तो ये पोस्ट आपको जरुर पढनी चाहिए और वो भी अंत तक| ऐसा इसलिए क्योकि इस पोस्ट में आपको पता चलेगा कि कैसे आप अपने बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आसानी से रख सकते है|

इस जानकारी को पाने के लिए आपके पास ऑनलाइन अकाउंट या मोबाइल बैंकिंग की जरुरत नही है| आपको इस काम के लिए बैंक भी जाने की जरुरत नही पडेगी| आपको एटीएम में भी जाके लम्बी लाइन में लगना नही पड़ेगा, जी हाँ इस काम के आपको SYNDICATE बैंक द्वारा शुरू की गयी सर्विस मिस कॉल सर्विस का उपयोग करना होगा|

इस सर्विस के तहत आप अपने फ़ोन को बैंक में अपने अकाउंट को लिंक कराना होगा| बैंक में से जैसे ही वेरिफिकेशन मिलेगा आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है|

इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपके जेब पर कोई असर नही होगा| ये सर्विस बिलकुल फ्री सर्विस है| इस सर्विस को उपयोग में लाने के लिए आपको SYNDICATE बैंक का टोल फ्री नंबर चाहिए होगा जहाँ पर आप मिस कॉल देंगे और आपको अपने बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी|

सिर्फ बैंक बैलेंस ही नही आप अपने बैंक बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट भी पता कर सकते है| इसलिए भी आपको मिस कॉल सर्विस का उपयोग करना होगा|

Registration: अगर आप बैंक जा नही पाए तो आप घर से भी अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करा सकते है उसके लिए आपको अपने फ़ोन से SREG to 9210332255 टाइप करना होगा| रजिस्टर होने के बाद आपको वेरिफिकेशन का SMS मिल जायेया|

syndicate bank balance enquiry toll free number

Syndicate बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 9210332255 पर मिस कॉल दे और एक और दो रिंग बजने के बाद आपका फ़ोन कट जायेगा और आपको एक SMS आएगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी होगी|

दोस्तों आप समझ गये होंगे कि कैसे आप घर पर बैठकर बिना क किसी मुश्किल के अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते है| आपको इस सर्विस का फायदा उठाना चाहिये ताकि आपको अपने बैंक बैलेंस के बारे में पूर्ण जानकारी रहे और आप किसी भी चीटिंग का शिकार होने से बच जाए|

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*