Vijaya Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

इक्कीसवीं शताब्दी में मनुष्य तथा विज्ञान ने तरक्की की है। विज्ञान ने हमें नए संसाधन तथा तकनीकें दीं हैं। आज मनुष्य कंप्यूटर, इंटरनेट व मोबाइल फोन जैसे संसाधनों से लेस है व इनके उपयोग से वह सब कर सकता है जिसकी कुछ दशकों पहले हम मात्र कल्पना कर सकते थे।

ऐसी ही एक कल्पना थी घर बैठे बैंक का काम करना जोकि आज सच्चाई बन चुकी है। विजया बैंक भी उन तमाम बैंकों में से है जो कि ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाईन व फोन बैंकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध करती है।

विजया बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसका कॉर्पोरेट ऑफिस बैंगलुरू में स्थित है। इसकी स्थापना कुछ किसानों ने मिलकर सन् १९३१ में मेंगलोर में की थी। विजयादशमी के शुभ दिन स्थापित होने के कारण इसका नाम विजया बैंक रखा गया।

आज यह बैंक नई तकनीकों का उपयोग करने में पीछे नहीं है। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर निम्न बैलेंस इन्क्वारी नंबर दिया है जो कि टोल फ्री है:

18001035525 तथा 18002128540 

उपरोक्त बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर पर आप सीधे अपने खाते का बैलेंस जान सकतें हैं।

vijaya bank balance enquiry toll free number

अगर आप Vijaya Bank का मिनि स्टेटमेंट चाहते हैं तो निम्न टोल फ्री नंबर डायल करें, आपके फोन पर एस एम एस द्वारा मिनि स्टेटमेंट आ जाएगा:

18001035535/18003138540

अगर आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड खो गया है तो उसे ब्लॉक करवाने अथवा ब्लॉक क्रेडिट या डेबिट कार्ड को अनब्लॉक करवाने हेतु निम्न नंबर डायल करें:

18004255885/18004259992/18004254066

अथवा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्न एस एम एस  575758 पर भेजें:

BLOCK VIJ XXXX (यहाँ XXXX कार्ड के आखरी चार अंक हैं।) धोकाधड़ी से बचें, किसी को भी अकाउंट व कार्ड संबंधी गोपनीय जानकारी जैसे पिन/ सीवीवी नंबर न बताएँ। यदि कोई आपसे यह जानकारी मांग रहा है तो समझिये कि वह आपका हितैषि नहीं।

तकनीकी सुविधाओं ने आज हमारे लिये सब कुछ सरल कर दिया है। विजया बैंक ने भी अपने ग्राहकों को बैलेंस इन्क्वारी नंबर की सुविधा देकर, बैंकिंग आसान बना दी है। यह बैंक अपने टैग लाईन ‘अ फ्रैंड यू कैन बैंक अपॉन‘ (एक साथी जिसपर आप भरोसा (बैंक) कर सकतें हैं।) को यकीनन सार्थक करता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*