ICICI Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

आज इस पोस्ट में आपको ये बताया जाएगा की कैसे आप ICICI Bank बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर एक फ़ोन कॉल करके वो भी बिना पैसे खर्च किये ICICI Bank में अपने बैंक अकाउंट का मेन बैलेंस कैसे आसानी से चेक कर सकते है।

इतना ही नही दोस्तों आप मिस कॉल देके या SMS करके पिछले पांच दिनों के Transactions देख सकते है। इसको करने का पूरा और सही तरीका क्या है ये जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े क्योकि अधूरी जानकारी अच्छी नही होती।

सबसे पहले आपको ICICI Bank बैंक में अपने अकाउंट से अपने फ़ोन नंबर को लिंक करना होगा जिसके लिए आपको बस एक बार बैंक जाना पड़ेगा।वहां से आपको जब आपका फ़ोन नंबर लिंक हो जाने का मेसेज आएगा तब से आप मिस कॉल सर्विस का आनन्द ले सकते है।

इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको ICICI Bank की इस मिस कॉल सर्विस के बारे में पूर्ण जानकारी मिल जाएगी |

जिन लोगो को इस सर्विस के बारे में नही पता है वो लोग एटीएम के जरियए या नेट बैंकिंग के जरिए या मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। पर आपको अब इस परेशानी को उठाने की जरुरत नही पड़ेगी। चलिए जानते हैं मिस कॉल से आपके बैंक बैलेंस का कैसे पता चल सकता है वो भी कभी भी, किसी भी समय और बिना कुछ खर्चा किए।

icici balance enquiry toll free number

अपने ICICI बैंक अकाउंट में बैंक बैलेंस पता करने के लिए सबसे पहले आपके ICICI बैंक में रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से ICICI Bank बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 9594612612 or 022-30256767 पर डायल करना है। फ़ोन लगाने के बाद कुछ ही सेकंड्स में आपका फ़ोन डिसकनेक्ट हो जाएगा और आपको एक SMS आएगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी होगी।

इसी तरह बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए ICICI Bank बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 9594612612 or 022-30256767 पर मिस कॉल दे। कुछ ही सेकंड्स में आपको पिछले तीन लेन देन की जानकारी मिल जाएगी।आप जब चाहे इस जानकारी के लिए ICICI Bank बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर सकते है।

इस सर्विस का आपको जरुर फायदा उठाना चाहिए क्योकि आपको पता लगता रहेगा कि आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित है, बैंक आपके अकाउंट में मेन बैलेंस का इंटरेस्ट जमा करा रहा है और आपके बैंक अकाउंट के साथ कोई छेड़ छाड़ नही हो रही है। इस सर्विस की वजह से आप समय आने पर पैसे की कमी की परेशानी से बच सकते है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*