ICICI Bank मिनी स्टेटमेंट चेक मोबाइल नंबर

आईसीआईसीआई बैंक इंडिया के सबसे बड़े बैंको में एक हैं जिसकी लगभग 5300 ब्रांचे और 16000 एटीएम इंडिया के कोने कोने में फैली हुई हैं। आईसीआईसीआई बैंक का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित हैं।

यह बैंक कई प्रकार की फाइनेंस सर्विस ग्राहकों को देता हैं। हमें समय समय पर अकाउंट का बैलेंस या फिर स्टेटमेंट जानने की जरुरत पड़ती हैं। हम इस ब्लॉग में आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे पहले ही अपडेट कर चुके हैं जिसके द्वारा आप सिर्फ मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मिस्ड कॉल देकर या फिर एसएमएस के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताएँगे।

इन तरीको को यूज़ करने के लिए आपको किसी भी टाइप के इंटरनेट कनेक्शन जरुरत नहीं पड़ेगी। निचे दिए गए सर्विस को आप किसी भी दिन और समय यूज़ कर सकते हैं।चलिए जानते हैं दोनों तरीके:

मिस्ड कॉल देकर आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानिए

ICICI मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको अपने बैंक के अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर से 9594613613 पर कॉल करना हैं। 1-2 रिंग जाने के बाद कॉल अपने आप कट हो जायेगा, और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से से आपके आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा।

icici bank mini statement number

एसएमएस के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानिए

एसएमएस के द्वारा मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको कैपिटल लेटर में टाइप करना हैं ITRAN और उसे 9215676 7666 या फिर 5676 766 पर भेज देना हैं। एसएमएस भेजते ही आपको लास्ट 3 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएँगी। ध्यान रहे कि यह एसएमएस आपको बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करना हैं।

icici bank mini statement sms number

इसके अलावा आप अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट iMobile app और इंटरनेट बैंक यूज़ करके, या फिर कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18601207777 पर कॉल करके भी मगवा सकते हैं।

तो दोस्तों ऊपर दिए हुए तरीको में मिस्ड मिनी स्टेटमेंट तरीका बहुत ही आसान और फ़ास्ट हैं, में यही तरीका यूज़ करने कि सुझाव दूंगा, धन्यवाद।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*