Indian Overseas Bank मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

क्या आपका इंडियन ओवरसीज बैंक  में बैंक अकाउंट है, अगर हाँ तो ये पोस्ट आपको आखिर तक जरुर पढ़े| आपके बहुत काम की ये पोस्ट| इस पोस्ट में हम उस तरीके के बारे में बात करेंगे जिससे आप अपना बैंक बैलेंस कभी भी और कही भी चेक कर पायेंगे|

इसके लिए आपको इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर की जरुरत पढेगी| आप इस नंबर पर तीन तरीको से बैंक बैलेंस पता कर सकते है|

सबसे पहले तरीका है SMS

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक में आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए| रजिस्टर होने के बाद आप 8424022122 पर समस करके अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है| आपको इस तरह टाइप करना होगा ‘BAL Last 4 digit Account Number‘|

इस बात को इस उदाहरण से समझिए| अगर आपके बैंक अकाउंट के आखरी चार नंबर 4527 है तो आपको आपको ‘BAL 4527’ टाइप करके 8424022122 पर भेज दे| ये मेसेज भेजते ही कुछ ही सेकंड्स में आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर एक SMSआयेगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी होगी|

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस के कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके|

अगर आपने अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर नही कराया हुआ है तो भी आप अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है| इसलिए आपको इंडियन ओवरसीज बैंक के 18004254445 फ़ोन नंबर पर एक कॉल करना है और आपको अपने बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जायेगी|

indian overseas bank balance enquiry number

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देके

अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से 9210622122 पर मिस कॉल देकर आप अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हो| कुछ ही सेकंड्स बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमें आपके बैलेंस बैलेंस के विषय में जानकारी होगी|

इस जानकारी की मदद से आप अपने बैंक बैलेंस पर नजर रख पाएंगे| नजर रखना जरुरी है, इससे आप ये ध्यान रख पायेंगे कि कोई आपके बैंक अकाउंट के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ तो नही कर रहा|

अगर कोई आपकी जानकारी के बिना आपके अकाउंट से पैसे निकाल रहा है तो आपको इस बात की जानकारी समय पर मिल जायेगी और आप अपना नुक्सान होने से बचा पायेंगे|

मुझे पूरी उम्मीद है आपको इस पोस्ट से मदद मिलेगी|

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*