South Indian Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

South Indian Bank एक प्राइवेट बैंक है जिसे SIB भी कहा जाता है। इस बैंक का हेड क्वार्टर केरला में है। इस बैंक की पूरे देश में 850 ब्रांच और 1320 एटीएम है। इस बैंक के अपनी 17 कैश डिपाजिट मशीन लगा रखी है। ये केरला का पहला बैंक है जिसने कोर बैंकिंग सिस्टम शुर किया था। इस बैंक ने अपनी शुरवात से लेकर अब तक लाखो कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

क्या आपका भी इस बैंक में बैंक अकाउंट है, अगर है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है। मेरा और आपका सबसे महत्वपूर्ण काम होता है अपने बैंक बैलेंस पर नजर रखना ताकि जब भी हमे पैसो की जरुरत पढ़े हमारे पास खूब सारे पैसे हो।

अगर हमे पता ही नही होगा कि  हमारे बैंक में कितना पैसा है तो हम कैसे अचानक आने वाले खर्चो से कैसे निपट पाएगे। नजर होगी तो हम समय समय पर बैंक में पैसा जमा कराते जाएगे।

इस बैंक ने भी बाकी बैंक की तरह मिस कॉल सर्विस की शुरुवात की है। इस सर्विस की मदद से आप अपने बैंक बैलेंस के बारे में हमेशा अपडेट रहेगे। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर बैंक में रजिस्टर कराना होगा।

आपको इसके लिए एक बार बैंक जाना होगा और वहां पर जाकर अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करना होगा। जैसे ही फ़ोन नंबर रजिस्टर होगा आपको एक मेसेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपका फ़ोन नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है।

south indian bank balance enquiry toll free number

बस इस बाद आप अपने फ़ोन नंबर से South Indian Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे। जी हाँ मिस कॉल देना है जिसको लगाने के लिए आपका कोई खर्चा नही होने वाला है। आप ये मिस कॉल दिन में कभी भी दे सकते है, जी हाँ कही से भी और कभी भी इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

चलिए जानते है क्या है South Indian Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर

South Indian Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर09223008488

अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए ये Sms ‘BAL Four Digit Pin‘ to 09840777222 मेसेज करे। आपको मेसेज के जरिए आपने बैंक से पिछले कुछ दिनों में किये लेनदेन का ब्यौरा होगा।

चलिए अगर आपका भी South Indian Bank में खाता है तो इस सर्विस का लाभ जरुर उठाए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*