Karur Vysya Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

अपने बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रहना बेहद जरुर है क्योकि हम कई बार ऐसी परेशानी में फंस जाते है जिससे हमें अचानक बहुत सारे पैसो की जरुरत पड जाती है। तब हम अपने बैंक में या एटीएम जाते है, तब हमे पता चलता है कि हमारे बैंक में तो कम पैसे है। तब हम अपने आपको को कोसने लगते है, काश हमने अपने बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी रखी होती तो ऐन वक्त पर आई परेशानी से निपटने में दिक्कत नही होती।

ग्राहकों को बैंक बैलेंस के बारे में पहले अपडेट होने के लिए बार बार बैंक जाना पड़ता था। बैंक की लम्बी लाइन में कई घंटो खड़े रहने के बाद नंबर आता है। कई लोग एटीएम के बाहर लम्बी लाइन में खड़े रहते है और जब उनका नंबर आता है तब अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके अपना बैंक बैलेंस पता करते है।

पहले इन तरीको से ही आप अपने बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रहते थे लेकिन आज आप इतनी सारी झनझटो से आसानी से बच सकते है। जानते है कैसे, मिस कॉल सर्विस के जरिए। जी हाँ इस सर्विस के लिए आपको बस एक फ़ोन नंबर पर मिस कॉल देना है। मिस काल कुछ ही सेकंड्स में कट जाएगा और आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी होगी।

Karur Vysya Bank आपने ग्राहकों को अपना बैंक बैलेंस जानने की सुविधा प्रदान करता है वो भी सिर्फ एक मिस कॉल देकर। जी हाँ ये सच है।

इस सर्विस का लाभ उठाना है तो आपको पहले अपना फ़ोन नंबर बैंक में अपने अकाउंट से लिंक करना होगा और उसके के लिए आपका फ़ोन नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके लिए बैंक जाए और अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कराए।

बैंक जब आपका फ़ोन नंबर मंजूर कर देगा और आपके बैंक अकाउंट से लिंक कर देगा, तब ये बताने के लिए कि आपका फ़ोन नंबर लिंक हो गया है आपको फ़ोन पर एक मेसेज मिलेगा। बस इसके बाद आप भी Karur Vysya Bank के मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर का फायदा उठा पाएगे।

Karur Vysya Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – 09266292666

karur vysya bank balance enquiry toll free number

अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से Karur Vysya Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 09266292666 पर कॉल करे। कुछ सेकंड्स बाद फ़ोन कट जाएगा और आपके फ़ोन नंबर पर मेसेज के जरिए आपका बैंक बैलेंस पता चल जाएगा।

मिस कॉल करने के लिए आपको कोई खर्चा नही करना पड़ेगा, ये सर्विस निशुल्क है।

आप इस सर्विस के लिए दिन में कभी और कही से भी मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस पता कर सकते है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*