Axis Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

भारत में कई प्राइवेट बैंक हैं जिनमे से एक है Axis Bank। इस बैंक के भी कई ग्राहक हैं जिन्हें ये बैंक कई अच्छी सुविधाए देते हैं जैसे कि सिर्फ मिस कॉल देखे अपना बैंक बैलेंस चेक करना और SMS के जरिये अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना।

इस काम को करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नही करना पड़ेगा। बस एक मिस कॉल और आपका काम हो जायेगा। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

बैंक बैलेंस समय समय पर चेक करते रहना चाहिए ताकि जब अचानक कभी पैसो की जरूरत पड़े तो आपको पता हो कि अपने बैंक में बैलेंस कितना है और ट्रान्सफर या पेमेंट करने के लिए पर्याप्त बैलेंस है कि नही।

आप ये जानकार हैरान न हो,सिर्फ एक मिस कॉल आपका काम आसानी से बिना कही जाए हो जाएगा। ज्यादातर लोग अपना बैलेंस नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से पता करते है या एटीएम के जरिये बैलेंस चेक करते है।

पर अब आपको इन ऑनलाइन बैंकिंग को इस्तेमाल करने की जरुरत नही है। आप घर बैठे ही सब कर सकते है वो भी दिन मैं किसी भी समय पर।

AXIS Bank में अपने बैलेंस को चेक करने का तरीका

सबसे पहले आप बैंक में जाके अपना फ़ोन नंबर अपने अकाउंट से लिंक करा कराना होगा और जैसे ही मोबाइल में बैंक से आपका नंबर वेरीफाई हो जाने का SMS आता जाता है आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

नंबर रजिस्टर होने के बाद AXIS Bank के Toll Free Number पर 18004195959 डायल करे। डायल करने के कुछ सेकंड्स में ही आपका फ़ोन कट जाएगा और आपको बैंक से एक SMS आएगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस कितना हैं ये पता चल जाएगा।

axis bank balance enquiry toll free number

मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से AXIS Bank के टोल फ्री नंबर 18004196969 पर फ़ोन लगाना होगा। कुछ ही सेकंड्स में आपके पास एक SMS आएगा जिसमें आपके पिछले दिनों में किये गये सभी लेन देन का पूरा ब्यौरा मिल जाएगा।

इस सर्विस की सबसे अच्छी बात ये है कि ये निशुल्क सेवा है और किसी भी समय पर  इस्तेमाल की जा सकती है और ये सेवा हमारी जरुरी जानकारियों को सुरक्षित रखती है।

ये पोस्ट पढने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि कैसे आप AXIS Bank में अपना मेन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और कैसे अपने लेन देन का विवरण पा सकते है वो भी निशुल्क।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*