Lakshmi Vilas Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) एक सबसे पुराने बैंक में से एक है। ये एक प्राइवेट बैंक है जिसकी शुरवात १९२६ को हुई थी। ये बैंक इतने सालो से सफलतापुर्वक चल रही है। इस बैंक का  हेडक्वार्टर चेन्नई में है। इस बैंक की भारत में लगभग 560 ब्रान्चेस हैं और 1025 एटीएम है।

ये बैंक सिर्फ भारत में ही नही बल्कि दुसरे देशो में बसे भारतीयों को भी अपनी सर्विस देते है। इतनी पुरानी होने के बाद भी ये बैंक अब तक अपने ग्राहकों को कई सेवाएँ दे रही है। अगर आप भी उन लकी ग्राहकों में से एक है तो ये पोस्ट आपको पूरी आखिर तक पढनी चाहिए।

आजकल हम में से हर कोई अपनी दिनचर्या में इतना बिजी है कि हमारे पास हमारे हमारे घर के लिए तो समय नही है साथ ही कई महत्वपूर्ण कामो के लिए भी समय नही है। मैं जिस महत्वपूर्ण काम की बात कर रही हूँ वो है अपने बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रहना।

बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रहना बेहद जरुरी है। हमे अपडेट रहना जरुरी है ताकि हम आने वाली मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार रहे। कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी जरूरते आ जाती है जिसके लिए हमे बहुत सारे पैसो की जरुरत पड़ जाती है।

पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए जब हम बैंक बैलेंस चेक करते है तो पता चलता है जितने हमको चाहिए उतने तो पैसे बैंक में है ही नही। ऐसी समस्या सबके आगे आती है। ऐसे समय में पैसे को बारे में पूर्ण जानकारी के लिए आपको कुछ ऐसी सर्विसेज का लाभ उठाना चाहिए जिससे आप अपने बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रहे।

ऐसी ही एक सर्विस का नाम है मिस कॉल सर्विस, इस सर्विस के अनार्गत आप अपने फ़ोन नंबर से एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करते है और आपके पास आपके बैंक के बारे में जानकारी आ जाती है।

lakshmi vilas bank balance enquiry toll free number

आपको इस सर्विस का लाभ लेने के लिए पहले अपने फ़ोन नंबर को बैंक में रजिस्टर करना होगा। इसके लिए बैंक जाए और अपना फ़ोन नंबर अपने बैंक के साथ लिंक करा दे। जैसे ही आपके फ़ोन पर बैंक के लिंक  हो जाने का मेसेज आए आप इस सर्विस का लाभ उठाना शुरू कर सकते है।

इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर पर कॉल करे। जैसे ही आप कॉल करे तब कुछ सेकंड्स बाद आपका फ़ोन कट जाता है। कुछ सेकंड्स में आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर एक मेसेज आएगा और उस मेसेज में आपके लक्ष्मी विलास बैंक के बैलेंस के बारे में जानकारी होगी।

Lakshmi Vilas Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: 8882441155

ऊपर बताए फ़ोन पर मिस कॉल दे और अपने लक्ष्मी विलास बैंक के अकाउंट का बैलेंस के बारे जानकारी प्राप्त करे। टोल फ्री नंबर पर आप कभी और किसी भी शहर से मिस कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस जान सकते है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*