Corporation Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

Corporation Bank ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन और सहायक मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी सर्विस शुरू की है, इस सर्विस का नाम है Corporation Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री सर्विस। ये इन्क्वारी सर्विस दो भाषाओ में उपलब्ध है एक है अंग्रेजी और दूसरा है हिंदी।

इस सर्विस का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को अपने बैंक यानि Corporation Bank से संपर्क करके अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कराना होगा और उसको अपने अकाउंट से लिंक कराना होगा। आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर होती ही आपको एक समस मिल जाएगा और आप इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।

अगर आपने पहले ही SMS Banking सर्विस के लिए अपने फ़ोन नंबर रजिस्टर कराया हुआ है तो आप सीधे इस मिस कॉल सर्विस का लाभ ले सकते है। इस सर्विस की मदद से आप बैंक की लम्बी लाइन में घंटो घड़े होने से बच जायेंगे|

आपको एक बाद ध्यान में रखनी है और वो ये है कि आप इस सर्विस का इस्तेमाल दिन में सिर्फ तीन बार कर सकते है। ये लिमिट बैंक द्वारा तय की गयी है| इस सर्विस के द्वारा आप अपना बैलेंस अकाउंट चेक कर सकते है और उसका मिनी स्टेटमेंट भी ले सकते है।

Corporation Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर: 09289792897

Corporation बैंक मिस कॉल इन्क्वारी नंबर 09289792897 पर डाइल करने आप अपने बैंक बैलेंस की डिटेल्स दिन के किसी भी वक्त पा सकते है। आपको ये बैंक डिटेल्स हिंदी भाषा में मिलेंगे अगर आपको इंग्लिश में बैंक डिटेल्स चाहिए तो 09268892688 नंबर में मिस कॉल दे और अगर आप किसी दूसरे देश में रहते है और अपने देश में अपने अकाउंट के बैंक बैलेंस की जानकारी चाहते है तो आप हिनिद के लिए 919289792897 पर और अंग्रेजी के लिए 919268892688 पर डायल करे|

corporation bank balance enquiry toll free number

अपने बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए समस करे CTRN अकाउंट नंबर, उदाहरण के लिए समस करे CTRN 0012343456 to 9243717778 or 5667716। इस तरह आपको आपके बैंक बैलेंस का मिनी स्टेटमेंट मिलेगा जिसमें आपको

पिछले तीन से पांच बार किये लेनदेन की जानकारी होगी। इस जानकारी से आप अपने बैंक बैलेंस के बारे में अपडेट रहेंगे और आपको इस बात की भी जानकारी रहेगी कि कोई अपने बैंक बैलेंस के साथ किसी प्रकार की धोखदड़ी तो नही कर रहा।

अगर कोई कर रहा होगा तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी और आप अपना बड़ा नुक्सान होने से बचा लेंगे और बैंक बैलेंस के साथ गड़बड़ी करने वाले को भी पकड़ पाएगे और भविष्य के लिए सावधान हो जाएंगे।
उम्मीद है आपको Corporation बैंक मिस कॉल इन्क्वारी नंबर के इस्तेमाल का तरीका और उसके लाभ समझ आ गये होंगे।

 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*