Punjab and Sind Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर

पंजाब एण्ड सिंध बैंक के 80% शेयर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के पास हैं और इस  बैंक का हेड ऑफिस दिल्ली में स्थित हैं। इस बैंक की 1500 से भी अधिक ब्रांचे पुरे इंडिया में फैली हुई हैं और जिसमे से 623 ब्रांच पंजाब राज्य में स्थित हैं।

1980 में पंजाब एण्ड सिंध बैंक का राष्ट्रीयकरण होने के बाद इस बैंक का बिकास काफी तेजी से हुआ हैं। यह बैंक ग्राहकों को बहुत सी फाइनेंस सर्विसेज प्रदान करता हैं।

क्या आप पंजाब एण्ड सिंध बैंक के ग्राहक हैं और अकाउंट बैलेंस की एक्टिविटी समय समय पर चेक करना पसंद करते हैं। पंजाब एण्ड सिंध बैंक बैलेंस इन्क्वारी के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, जिसके द्वारा आप एक मिस्ड से अकाउंट में मौजूदा बैलेंस जान सकते हैं।

आज में इस आर्टिकल में  एसएमएस के माध्यम से पंजाब एण्ड सिंध बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करने का तरीका बताऊंगा। चलिए जानते हैं:-

एसएमएस भेजकर पंजाब एण्ड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए

इस सर्विस के द्वारा मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए पहले आपको एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। ब्रांच में जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप इस सेवा को एक्टिवेट करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको sms password मिल जायेगा, जिसका यूज़ करके आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।

अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना हैं PTXN Account-Number SMS-Banking-Password और उसे 9773056161 या 8082656161 पर भेज देना हैं। उसी वक़्त आपके नंबर पर मिनी स्टेटमेंट आ जायेगा।

punjab and sind bank mini statement number

पंजाब एण्ड सिंध बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के सभी तरीके:

पंजाब एण्ड सिंध बैंक सर्विसेज बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल सर्विस    NA
एसएमएस  बैंकिंग   PTXN Account-Number SMS-Banking-Password to 9773056161 या 8082656161
टोल फ्री नंबर  18004198300

इस प्रकार आप एसएमएस के माध्यम से पंजाब एण्ड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। इस सर्विस का प्रयोग आप बिना किसी भी समय या दिन कर सकते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार की इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ती। में आशा करता हु कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, धन्यवाद।

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*