DCB Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

DCB BANK एक प्राइवेट कमर्शियल बैंक है। इस बैंक के पूरे देश में लगभग 331 ब्रांच हैं और करीबन 505 एटीएम है। ये बैंक व्यक्तिगत, स्माल स्केल और लार्ज स्केल बिज़नस के लिए मदद करता है। इस बैंक की स्थापना 1930 में हुई थी और इसके हेड क्वार्टर मुंबई में है।

ये बैंक अपने ग्राहकों  को कई तरह की सुविधाए देते है जैसे फिक्स डिपाजिट पर आकर्षक रेट्स। उनके इस सर्विस की सबसे ज्यादा सराहना की जाती है। इस बैंक के ग्राहक कई एन आर आई हैं। ये बैंक कई तरह के लोन भी देती है जैसे होम लोन, वेहिकल खरीदने के लिए लोन, सोना के अगेंस्ट लोन, छोटे प्यापार के लिए लोन।

गाँवो के लोगो को ये बैंक ट्रेक्टर खरीदने, गोडाउन खरीदने, दूध से सम्बंधित व्यापार के लिए और खेती में मदद के लिए कई तरह के लोन देती है। इस बैंक को देश में सबसे अच्छी छोटी बैंक का अवार्ड भी मिल चूका है। ये बैंक देश में तेजी से ग्रो कर रही है। ये बैंक अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने की बहुत कोशिशे करती है। जिसमे वो कामयाब भी होती है अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो आप उनकी सभी सेवाओ से बहुत खुश होंगे।

अगर आपका भी  DCB Bank में खाता है तो आपको ये पोस्ट अंत तक जरुर पढनी चाहिए। इस पोस्ट की मदद से आपको इस बैंक की एक सबसे अच्छी सर्विस के बारे में पता चलेगा। ये बैंक कई तरह से एक्टिव है जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग, समस बैंकिंग, इंस्टेंट मोबाइल बैंकिंग और टेलीफोन बैंकिंग। इसके साथ एक और फैसिलिटी ये बैंक अपने ग्राहकों को देता है वो है बैंक बैलेंस चेक करने की सर्विस। इसके लिए ग्राहकों के पास  DCB Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर होना चाहिए।

dcb bank balance enquiry number

अगर आप बैलेंस पता करने के पुराने तरीके अपनाते है जैसे एटीएम में जाकर पता करना या बैंक में घंटो खड़े होकर बैंक बैलेंस पता करना। इन पुराने तरीको में समय भी लगता है और मेहनत भी बहुत वेस्ट होती है। मिस कॉल सर्विस ने इस समय बर्बाद करते कार्यो से हमे छुटकारा दिला दिया है।

इस सेवा के लिए आपको सिर्फ एक मिस कॉल देना है। क्या इससे से भी आसानी कोई और रास्ता हो सकता है। इस आसान तरीके से आपकी सबसे बडी परेशानी बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी बनी रखना दूर हो सकती है। बस एक मिस कॉल और आपके सामने आपके सवाल का जवाब होगा।

इस सर्विस के लिए आपको कुछ भी खर्चा करने की जरुरत नही है। इसके लिए आपके पास बस एक फ़ोन होना जरुरी है। इसके लिए आपके पास स्मार्टफ़ोन होना जरुरी नही है और न ही किसी भी तरह के इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पडेगी। किसी भी साधारण मोबाइल फ़ोन से आप इस सेवा का लाभ उठा सकते है. बस नीचे बताए गये फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करे।

 DCB Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – 7506660011

इस फ़ोन नंबर पर आपको एक मिस कॉल देना है और आपके पास अपने एकाउंट्स के बैंक बैलेंस की पूर्ण जानकारी होगी।

आप किसी भी समय और कही से भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते है। आप चाहे कही भी हो आप इस सेवा का लाभ उठा सकते है। बस बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे और कुछ ही सेकंड्स में आपका फ़ोन कट जाएगा और आपको एक SMS मिलेगा जिसमे अपने बैंक के बैलेंस की जानकारी होगी।

आपका खर्चा तो नही होगा लेकिन आप इस सर्विस का लाभ दिन में पांच बार ही ले सकते है। इस सर्विस का लाभ आप तभी ले सकते है अगर अपने अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर कराया हो। इसके लिए बंक जाए और अपने फ़ोन नंबर को अपने खाते के साथ लिंक कराए और अपप्रोव होते ही इस सेवा का लाभ लेना शुरू कर दे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*