Pallavan Grama Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर

पल्लवन ग्रामा बैंक पांड्यन ग्रामा बैंक के साथ मिलने से अभी फ़िलहाल तमिल नाडु ग्रामा बैंक नाम से जाना जाता हैं। इस बैंक का हेड ऑफिस अभी सलीम में स्थित हैं जोकि तमिलनाडु के 32 जिलों में फैला हुआ हैं।

इस बैंक में 50% शेयर इंडियन गवर्नमेंट, 15% तमिलनाडु गवर्नमेंट तथा 35% शेयर इंडियन बैंक के हैं। इस बैंक की तमिलनाडु राज्य में 630 से भी अधिक ब्रांचे हैं तथा 60 लाख से अधिक कस्टमर हैं।

क्या आपका अकाउंट पल्लवन ग्रामा बैंक में हैं और अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं? अगर ऐसा हैं तो आज में आपको पल्लवन ग्रामा बैंक बलके इन्क्वारी का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हैं हु। मुझे बिस्वास है कि आपको बैलेंस जानने का यह तरीका जरूर पसंद आएगा।

वो आसान तरीका हैं मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी सर्विस, इसमें आप केवल एक मिस्ड देकर अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ती हैं।

आपको करना क्या हैं अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर किये हुए नंबर से 9289202222 पर मिस्ड कॉल देना हैं। 2-3 रिंग के बाद कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा, और अकाउंट बैलेंस डिटेल्स आपको SMS के माध्यम से मिल जायेगा।

Pallavan Grama Bank Balance Check Number

इसके साथ साथ आप इसी नंबर पर STMT एसमएस करके मिनी स्टेटमेंट (आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स) की जानकारी SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आप इस सर्विस का लाभ किसी भी दिन और किसी भी समय घर बैठे बैठे उठा सकते हैं।

तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको मिस्ड कॉल के द्वारा पल्लवन ग्रामा बैंक बैलेंस इन्क्वारी करने का तरीका पसंद आया होगा। अगर आपको और कोई तरीका पता हैं तो उसे कमेंट द्वारा शेयर करना न भूले, इससे और लोगो को मदद मिल सके।

आप इस पेज को बुकमार्क करले ताकि आपको भविस्य में नंबर की जरुरत पड़े तो यह से देख ले, धन्यवाद। 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*