EPF मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर

क्या आप घर बैठे बैठे अपने ईपीएफ अकाउंट बैलेंस जानना चाहते हैं? आज हम इस पोस्ट में आपको सिर्फ एक मिस्ड देकर ईपीएफ बैलेंस इन्क्वारी करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

परन्तु इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आप यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने जरूरी हैं। यूएएन पोर्टल में रजिस्टर्ड होने के साथ साथ बैंक अकाउंट नंबर, आधार या फिर पैन नंबर में से एक KYC डॉक्यूमेंट यूएएन के साथ लिंक होना चाहिए।

अगर ऐसा नहीं हैं तो पहले यूएएन एक्टिवेट करवा ले और KYC लिंक करवा ले। उसके बाद आप रजिस्टर किये हुए नंबर से मिस्ड कॉल देकर ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ईपीएफ मिस्ड कॉल बैलेंस चेक

ईपीएफ बैलेंस चेक करने लिए करना क्या हैं आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर कॉल करना हैं। 1 या 2 रिंग के बाद कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा।

इसके कुछ सेकण्ड्स के बाद आपको एसमएस आएगा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे जिसपर पर आपको ईपीएफ अकाउंट बैलेंस इनफार्मेशन मिल जायेगा।

epf missed call balance check number

मजे की बात यह हैं कि ये सर्विस एकदम फ्री हैं, इस सर्विस का यूज़ के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता हैं। मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक करना सबसे आसान पड़ता हैं तो इस सर्विस का भरपूर फायदा उठाये। मज़े की बात यह हैं की आप इस सर्विस का इस्तेमाल बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के किसी भी दिन और किसी भी समय कर सकते हैं।

ईपीएफ बैलेंस इन्क्वारी थ्रू एसएमएस

अगर यूएएन एक्टिवेटिड मेंबर हैं तो आप एसएमएस के माध्यम से भी अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। एसमएस के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “EPFOHO UAN” लिखकर उसे नंबर 7738299899 पर भेज देना हैं।

epf balance check through sms

आपको बैलेंस डिटेल्स का मैसेज आ जायेगा। इसके अलावा ईपीएफ का यूएएन पोर्टल लॉगिन करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो दोस्तों आप मिस्ड कॉल या फिर एसमएस मेथड यूज़ करके आसानी से अपना ईपीएफओ बैलेंस इन्क्वारी आसानी से बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के कर सकते हैं।

इसके अलावा भी आपको पीएफ बैलेंस चेक करने का और कोई तरीका पता हैं तो कमेंट में उसे शेयर करे ताकि और लोगो को मदद मिल सके, धन्यवाद।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*