Yes Bank मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर

यस बैंक इंडिया के निजी छेत्र का एक बैंक हैं जिसका हेड ऑफिस मुंबई में स्थित हैं। इस बैंक को राणा कपूर और अशोक कपूर ने 2004 में शुरू किआ था। यह बैंक बहुत सी प्रकार की फाइनेंसिंग सर्विस देता आ रहा हैं। इस बैंक की ब्रांचे देश के 28 राज्यों में फैली हुई हैं।

आज में यस बैंक के ग्राहकों को अकाउंट बैलेंस की जानकरी लेने के बहुत ही सरल तरीके बताने जा रहा हु। यस बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे हम आपको पहले ही बता चुके हैं जिसके इस्तेमाल से आप सिर्फ मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मिस्ड कॉल देकर या फिर एसएमएस के द्वारा यस बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने का तरीका बताने जा रहा हु। चलिए जानते हैं:-

मिस्ड कॉल देकर यस बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए

इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड होना जरुरी हैं। मिस्ड कॉल बैंकिंग एक्टिवेशन के लिए आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना हैं YESREG Customer Id और उसे +91-9840909000 पर भेज देना हैं। Customer ID आपको बैंक पासबुक में मिल जायेगा। इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल अलर्ट के लिए एक्टिवेट हो जायेगा।

yes bank mini statement number

अब मिस्ड कॉल देकर यस बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको 09223921111 डायल करना हैं। 2-3 रिंग के बाद आपका नंबर अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा और आपके नंबर पे लास्ट 5 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स एसएमएस कर दी जाएगी। इस नंबर का इस्तेमाल आप किसी भी दिन और समय कर सकते हैं।

एसएमएस के द्वारा यस बैंक मिनी स्टेटमेंट जानिए

एसएमएस के द्वारा यस बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करना है YESTXN Cust ID और उसे +91-9840909000 पर भेज देना हैं। Cust ID अर्थात customer Id आपको पासबुक में मिल जायेगा। एसएमएस भेजते ही आपको आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स भेज दी जाएगी।

yes bank mini statement sms number

तो दोस्तों इस प्रकार आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से यस बैंक का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। आशा करता हु कि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, धन्यवाद।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*