RBL Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर

RBL का पूरा नाम है Ratnakar Bank Limited। ये एक कमर्शियल बैंक है जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। इसके 342 ब्रांच है और करीबन  488 एटीएम है। क्या आपका इस बैंक में खाता है तो आपको ये पोस्ट जरुर पढनी चाहिए।

क्या आप भी उन लोगो में से है जो बैंक में अपना बैंक बैलेंस जानने के लिए बैंक में लम्बी लाइन में खड़े होते है या एटीएम के बाहर अपना नंबर आने का इंतज़ार करते है ताकि आप कार्ड स्वाइप करके अपने बैंक अकाउंट जान सके?

अगर आप तो हम कहेंगे आज के बाद बैंक की लम्बी लाइन में खड़े होने की कोई जरुरत नही है और न ही एटीएम के बाहर लाइन में अपनी बारी का इंतज़ार करने की जरुरत है। आप आप इस परेशानी का हल अपने घर में ही पा सकते है। जी हाँ आपने ठीक पढ़ा, हमारी पोस्ट पढने के बाद आपको अपना बैंक बैलेंस जानने के लिए कही भी जाने की जरुरत नही है। ये काम आप घर पर आराम कुर्सी या सोफे या पलग पर बैठे बैठे भी कर सकते है।

आप अपने इस काम को अंजाम देने के लिए बस एक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर की जरुरत है जिस पर आप एक कॉल करेंगे। ये कॉल नार्मल कॉल नही बल्कि मिस कॉल होगा। जी हाँ और मिस कॉल करने के लिए कुछ पैसे खर्च नही होते।

आपको बस एक मिस कॉल देना है और वो मिस कॉल कुछ कुछ सेकंड्स में कट जाएगा और आपके पास एक मेसेज आएगा जिसमे आपने बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर बैंक में अपने अकाउंट से लिंक करवाना होगा। उसके लिए एक बार बैंक जाए और लिंक करा दे। जैसे ही लिंक होगा आपको इसका मेसेज आ जाएगा और आप अपना फ़ोन बैंक बैलेंस पता करने के लिए कर सकते है।

rbl bank balance enquiry toll free number

ये सुविधा हर बैंक में होती है। RBL Bank मैं भी ये सुविधा प्रदान की गई है। RBL Bank ने भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ये सेवा शुरू की है जिसमे आप बस एक मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है। ये कॉल आप दिन में कभी भी कर सकते है और कही से भी कर सकते है।

आपको बस RBL Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर चाहिए होगा जो आज हम आपको बताएगे।

RBL Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर-  18004190610 

बस अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से  18004190610 RBL Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर मिस कॉल दे और जान ले अपना बैंक बैलेंस वो भी घर बैठे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*